Friday, March 4, 2011

कुछ खो गया रास्ते में ....


गिला नहीं हो रहा, क्या पता किसी चीज का;
साथ ढून्ढ रहा, हु मैं दिल के करीब का;
साथ मेरे जो चले, दिल की धड़कन में जो बसे;
करूं जिसका मैं इंतज़ार, क्या यही कही है वो दिलदार....

किसी के प्यार का था सहारा, सिने में जब दिल ने उसे पुकारा;
प्यार की बहकी वो खुशबु, नखरों का अजब सा वो नजारा;
अच्छा लगता था उसका हसना, बात बात पर मुझसे लड़ना;
सर झुकाकर वो शर्माती थी , रूठ जाना और मेरा उसको मनाना..

संभाले न संभला हमसे ये दिल;
करता गया गया ये अपनी हर एक हरकत;
तब हुआ इसको क्या, जब दिन आया फैसले का;
भूल गया ये सारे वादे, किये थे इसने जो कसमे खा के...

जिसकी एक झलक, के लिए दिल रहता था बेक़रार;
बस उसी दिन से, बहुत दूर हो गया वो प्यार;
अब कहाँ गये वो दिन, कहाँ गयी वो यादें;
कहा गयी वो दुनिया...कहाँ गया वो मेरा यार....

3 comments:

  1. gud one. a strange co-incidence i too posted a poem on similar theme. anyways gud work.

    ReplyDelete
  2. Well Mr. Sharma,
    Thanks For your attention. If you are looking for either 'romanticism' or 'romance ' as the essence of this verse, then you may be dropping the letter at wrong address. Romanticism is concerned with grind out strong emotions in live. Wheares 'Romance' is the kind of prosyljiting element, of its evangelistic factor turn two souls into a soulful connection. Whuch, i think, required a real feeling about someone. But here, my verse is baisically concerned with the feeling of alone lover. A Lover, who can prove and committed to be a perfect match for someone. But, when discarded, went for living with secondary life- conduits his past life. For me it is basically a time, when writing, used to be with my soul..

    ReplyDelete